खज्जियार में रोपे तीन सौ फलदार पौधे

ग्रामीणों को बंदरों से निजात दिलाने की वाइल्ड लाइफ इंफार्मेशन लाइजन डिवेलपमेंट संस्था ने की बेहतरीन पहल

निजी संवाददाता – खजियार
तमिलनाडू के कोयंबूटर की वाइल्डलाइफ इंफार्मेशन लाइजन डिवेलपमेंट संस्था ने ग्रामीणों को बंदरों के आंतक से निजात दिलाने के लिए खज्जी नाग सेवा समिति के सहयोग से बेहतरीन पहल की है। इसके तहत बंदरों के भोजन की जंगल में ही व्यवस्था करने के लिए फलदार पौधे रोपे जाएंगें। इस मुहिम के तहत दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने खजियार क्षेत्र में करीब तीन सौ पौधे रोपे। संस्था के रिसर्च विशाल आहूजा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बढ़ गया है।

जंगल में भोजन की कमी के चलते बंदर ग्रामीणों के खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर रहे हैं। हालांकि इस समस्या के हल को लेकर विभिन्न प्रयास किए गए, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। बंदरों के आंतक से परेशान ग्रामीणों ने अब खेती करने से हाथ खड़े करने आरंभ कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि रिसर्च में पाया गया कि जंगल में भोजन की कमी बंदरों के रिहायशी क्षेत्र में हस्तक्षेप की बडी वजह है। इसलिए अब जंगलों में बंदरों के भोजन संबंधी फलदार पौधों को जंगल में रोपा जाएगा। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए वन व वन्य प्राणी विभाग का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है। इस पौधारोपण मुहिम में खज्जी नाग सेवा समिति के सचिव जितेंद्र शर्मा सहित काफी तादाद में स्थानीय लोगों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।