14 से 17 जून तक होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा बोले आयोजन की तैयारियां पूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
स्वास्थ्य विभाग चंबा की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा ने की। बैठक के दौरान जिला में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की कार्य प्रगति जांची गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा ने कहा कि जून माह में अठारह वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण 14 और 17 जून को होगा। इसके सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लगातार जारी है।

उन्होंने जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान की गति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने खंड चिकित्साधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करें कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने राष्ट्रीय हैल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने इन कार्यक्रमों के प्रचार- प्रसार पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इनका लाभ मिल सके। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी, खंड चिकित्साधिकारी समोट डा. सतीश फोतेदार, डा. अनुराधा, डा. विपन ठाकुर, डा. ऋषि पुरी, डा. अंकित, डा. अजय व डा. शाम आदि ने हिस्सा लिया।