वाह! विजेता को मिलेगी बाइक

उपायुक्त डीसी राणा ने दी जानकारी, रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ मिंजर मेले की प्रथम संध्या को निकाला जाएगा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंबा डीसी राणा ने बताया कि रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ का आयोजन ऐतिहासिक मिंजर मेला की प्रथम संध्या रविवार 25 जुलाई की शाम को चौगान स्थित कला मंच में निकाला जाएगा। लक्की ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 51 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें पहला ईनाम मोटर बाइक, दूसरा स्कूटी, तीसरा एलईडी, चौथा वॉशिंग मशीन, पांचवां दो स्मार्ट मोबाइल फोन, छठा चार साइकिलें, सातवां 5 मिक्सेर ग्राइंडर, आठवां 5 फिटनेस बैंड घडी, नवां 5 इलेक्ट्रिकल इंडक्शन, दसवां 6 इलेक्ट्रिकल हीटर, ग्याहरवां 10 राइस कुकर तथा बारहवां पुरस्कार10 इलेक्ट्रिकल प्रेस निकाले जाएंगे।

उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि कोविड की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर पर बैठकर ही लक्की ड्रॉ की सूचना प्राप्त करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है। लक्की ड्रॉ टिकट विजेता इनामों की सूची का विवरण समाचार पत्र, सोशल मिडिया, लोकल टीवी चैनल व ऑनलाइन तथा फेसबुक पेज के माध्यम से प्रदान की जाएगी। पुरस्कार विजेता अपना ईनाम जिला रेडक्रॉस सोसायटी चंबा कार्यालय से टिकट प्रस्तुत करके एक माह की अवधि यानि 25 अगस्त तक हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लक्की ड्रॉ के कपून की बिक्री 25 जुलाई दोपहर दो बजे तक की जाएगी। इसके लिए बचत भवन के बाहर स्टाल स्थापित किया गया है।