काम से कन्नी काट रही नगर काउंसिल

यूथ कांग्रेस के नेता कटारिया का आरोप, पार्टी को नुकसान पहुंचाने की साजिश

खन्ना, 22 जुलाई (तेजिंदर ऑर्टिस्ट)

सरकार कांग्रेस की, नगर काउंसिल कांग्रेस की, परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं, ये एतराज़ जताया वार्ड 24 के इंचार्ज व यूथ कांग्रेस के नेता अमन कटारिया ने। उनका कहना कि वर्षों नगर काउंसिल पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया है। यह बातें आज पहली बार पार्टी प्लेटफार्म से हट कर फायर ब्रांड प्रदेश कांग्रेस युवा नेता अमन कटारिया ने अपनी ही नगर काउंसिल की घटिया कारगुजारी पर कहे। कटारिया ने कहा कि हमारी पार्टी ने शमशेर सिंह दूलो, स्वर्गीय ओंकार रॉय मेंहित, संत राम सरहदी, गुरमिंदर सिंह लाली, संजय घई, विकास मेहिता, विजय शर्मा जैसे अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की नगर कौंसिल का शासन काल देखा है। जहां कौंसलरों से लेकर आम कार्यकर्ता की पूरी सुनवाई होती थी। मंैने खुद युवा कांग्रेस में रहते नगर कौंसिल व नेताओं के दम पर जनता के काम करवाए, परंतु नेताओं ने कभी हमे दरकिनार नही किया।

2015 से लेकर अब तक वार्ड 24 में अपनी पार्टी, विधायक गुरकीरत सिंह व अपनी नगर कौंसिल से करोड़ों रुपए के टेंडर लगवा के रिकार्ड विकास कार्य करवाने में हम सफल रहे। जिनका के्रडिट अब 2022 में पार्टी व विधायक को होगा, परंतु नगर कौंसिल के नेता, अधिकारी किसी साजि़श के तहत वार्ड में जनता के कार्यों से कन्नी काटने लगे हैं। सीधे तौर पर पार्टी व विधायक का नुकसान करने पर तुले हैं। साफ सफ़ाई, स्ट्रीट लाइटों के कामों के लिए भी सात-सात दिन फोन करना पड़ता है ए झूठे आश्वाशन के इलावा कुछ नही मिलता । नगर कौंसिल में संबंधित विभाग के इंचार्ज यह कहते हैं कि पार्षद के कहने पर काम होंगे। कटारिया ने कहा की वह वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिए वार्ड में अथवा शहर में तन मन धन से कार्य कर रहें हैं व जनता की सेवा में समर्पित है। कांग्रेस पार्टी व विधायक के वोट बैंक की मजबूती के लिए भी कोई कसर नही छोड़ते। परन्तु जब से यह नगर कौंसिल बनी है तब से पता नही किस के इशारे व मिलीभगत से वार्ड में पार्टी व विधायक को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत कार्य हो रहा है।