देश में कोरोना के 4404 सक्रिय मामले बढ़े

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की संख्या इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्र्या से अधिक रही, जिसके कारण इस जानलेवा विषाणु के सक्रिय मामलों की संख्या में 4404 की वृद्धि दर्ज की गई। इसी बीच बुधवार को 43 लाख 92 हजार 697 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 45 करोड़ 07 लाख 06 हजार 257 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 465 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,01,612 हो गई है। सक्रिय मामले 4404 बढ़कर चार लाख 03 हजार 840 हो गए हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 22 हजार 662 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.28 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.38 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 466 बढ़कर 85913 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 6105 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6064856 हो गई है, जबकि 286 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132145 हो गया है।