एनआईओएस का 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआईओएस) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट जून 2021 साइकिल का है। एनआईओएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर क्लास 10 और 12 का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है। संस्थान से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स उस लिंक पर क्लिक करके अपने नतीजे देख सकते हैं।

एनआईओएस जून 2021 एग्जाम में क्लास 10 के लिए कुल 118869 स्टूडेंट्स और क्लास 12 के लिए कुल 169748 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था। इनमें से 10वीं में 107745 और 12वीं में 134466 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी एनआईओएस 10वीं में पास प्रतिशत 90.64 और 12वीं में 79.21 फीसदी रहा है। एनआईओएस ने रिजल्ट का नोटिस भी जारी किया है। इसमें बताया है कि अभ्यर्थी nios.ac.in या results.nios.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वे डिजिलॉकर (Digilocker) digilocker.gov.in पर लॉग-इन करके रिजल्ट देख सकते हैं।