अब तालिबान की खैर नहीं, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आतंकवादी संगठन तालिबान के 152 आतंकवादी ढेर

एजेंसियां — काबुल

अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आतंकवादी संगठन तालिबान के 152 आतंकवादी मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी फवाद अमन ने शुक्रवार को ट््वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान लोगर, कुनार, पक्तिया, गजनी, कंधार, बल्ख, समांगन, हेलमंद, निमरूज और कपीसा प्रांतों में सुरक्षा बलों की जमीनी कार्रवाई और हवाई हमलों में 152 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कमांडो बलों ने गुरुवार रात कुंदुज प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके और पीसा प्रांत के नेजराब जिले में अभियान चलाए। इस दौरान हवाई हमले के परिणामस्वरूप 10 आतंकवादी मारे गए और उनके हथियार तथा गोला-बारूद नष्ट हो गए।

अमरीका ने बरसाए बम

वापसी कर रहे यूएस सैनिकों का तालिबान पर पहला बड़ा हमला

एजेंसियां — काबुल

तालिबान आतंकवादियों के खूनी खेल और देश के आधे से अधिक जिलों पर कब्जा करने के बाद अमरीका एक्शन में आ गया है। अमरीकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों और ड्रोन ने तालिबान के ठिकानों पर रातभर चुन-चुनकर हमले किए हैं। अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अमरीकी सेनाओं के वापसी के बाद अमरीका की ओर से किया गया यह पहला बड़ा हवाई हमला है। अमरीका ने तालिबान को चेताया था कि अगर हिंसा बंद नहीं हुई तो वह हवाई हमले करेगा। वाइस ऑफ अमरीका की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में उन सैन्य उपकरणों और हथियारों को निशाना बनाया गया, जिस पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था।