सात सर्किलों पर हो एक कानूनगो, यूनियन ने मंत्रिमंडल के आदेशों को जल्द लागू करने को उठाई आवाज

खरड़ में यूनियन ने मंत्रिमंडल के आदेशों को जल्द लागू करने को उठाई आवाज

खरड़, 22 जुलाई(पंकज चड्डा)

दि रैवेन्यू पटवार यूनियन तथा दि कानूनगो एसोसिएशन पंजाब की तालमेल कमेटी के निर्देश पर तहसील खरड़ के समूह पटवारियों तथा कानूनगो द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ तहसील जनरल सचिव हरिंदर सिंह गिल तथा कानूनगो के जिला जनरल सचिव जसप्रीत सिंह भंगू के नेतृत्व में तहसील कांप्लेक्स खरड़ में रोष धरना दिया गया। दि रैवेन्यू पटवार यूनियन के जिला प्रधान जसबीर सिंह धालीवाल तथा पंजाब बाडी के नेता जसबीर सिंह खेड़ा ने कहा कि डीआरए की पोस्टों तथा नायब तहसीलदार की तरक्की का कोटा सौ प्रतिशत कानूनगो में से भरा जाए ।

उन्होंने कहा कि सात पटवार सर्किलों के पीछे एक कानूनगो लगाने के लिए मंत्री मंडल द्वारा मंजूरी मिल चुकी है, इसलिए इन आदेशों को तुरंत लागू किया। इन नेताओं ने आगे कहा कि पंजाब में 4716 पटवारियों की आसामियोंं मे से 28 सौ पोस्टें खाली है। पटवारियों तथा कानूनगों के वेतन की त्रुटियों को दूर किया जाये और नये भर्ती पटवारियों का प्रोवीशनल काल दो साल किया जाये और पटवारी ट्रेनिंग को सर्विस में गिना जाये। इसके अलावा पुरानी पैंशन स्कीम को लागू किया जाये और पटवारियों को काम करने के लिये लैपटाप मुहैया करवाये जायें। उन्होने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो को नही माना तो संघर्ष और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, कानूनगो परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सेवा मुक्त कानूनगो निर्भय सिंह, सौरव शुक्ता, सरवण सिंह, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, चतरपाल सिंह, जगतार, संदीप शर्मा, गुरकमल सिंह तथा हरजीत सिंह समेत समूह पटवारी तथा कानूनगो उपस्थित थे।