कोरोना से एक और की मौत

वायरस ने खुंदेल गांव 53 वर्षीय व्यक्ति को बनाया अनपन शिकार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला चंबा में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को खुंदेल गांव 53 वर्षीय व्यक्ति की डीसीएच चंबा में मौत हो गई। इसके साथ ही शनिवार को चंबा जिला में कोरोना संक्रमण के पच्चीस नए मामले भी सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों ने कोरोना को मात देकर रिकवर किया है। शनिवार को चंबा जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 2.43 फीसदी रही है। सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खुंदेल गांव के 53 वर्षीय व्यक्ति को बीमार होने के चलते शनिवार दोपहर बाद एडमिट किया गया था। मगर दो घंटे के भीतर ही मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 148 हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 389 सैंपल मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे। जहां जांच में ग्यारह सैंपल पाजीटिव और 323 नेगेटिव आए हैं। चौदह सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 689 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें चौदह सैंपल पॉजिटिव और 675 नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब जिला चंबा में कोराना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 242 रह गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं हैं। इसलिए लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना सुनिश्चित बनाएं।