ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे राहुल, जासूसी और कृषि बिलों पर दोनों सदनों में हंगामा जारी

जासूसी और कृषि बिलों पर दोनों सदनों में हंगामा जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

संसद का मानसून सेशन सोमवार को भी काफी हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही में लगातार रुकावट आती रही। हंगामे के चलते आखिरकार दोनों ही सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि हंगामे के बीच लोकसभा में दो बिल पास किए गए।

 सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्रैक्टर से संसद पहुंचना सुर्खियों में रहा। राहुल गांधी तीन कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। इसके बैनर पर किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो-वापस लो लिखा था।