दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे सौरभ चौधरी, पदक की उम्मीद खत्म

टोक्यो। क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत के प्रमुख युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी टोक्यो ओलंपिक्स में शनिवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। असाका शूटिंग रेंज में फाइनल में सौरभ ने फाइनल में धीमी शुरुआत की और पहले 10 शॉट में 96.8 का स्कोर ही कर सके जिससे उनकी पदक उम्मीदों पर गहरा असर पड़ा।

पहले एलिमिनेशन चरण जो टाई ब्रेक था, चौधरी ने 10.2 का स्कोर किया जिससे वह दक्षिण कोरिया के किम मॉस से आगे निकलकर सातवें स्थान पर रहे। मॉस को आखिरी स्थान मिला। इसके बाद छठे स्थान के लिए भी लगभग शूट आउट था। सौरभ ने 10.6 और 9.8 के स्कोर सहित कुल 137.4 का स्कोर किया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी चीन के बोवेन झांग ने कुल 137.7 का स्कोर कर सौरभ को सातवें स्थान पर धकेल दिया।