हरियाणा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 18 अगस्त से, डीएलएड एग्जाम 19 से होंगे

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 18 अगस्त से तथा डीएलएड की परीक्षाएं 19 अगस्त से होंगी।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो.जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की एक विषय में कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार और अतिरिक्त विषय की एक दिवसीय परीक्षा 18 अगस्त को होगी।

एक विषय से अधिक विषयों की परीक्षाएं 19 अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक होंगी। इसी प्रकार डीएलएड परीक्षाएं 19 अगस्त से आरंभ होकर 28 अगस्त तक दो सत्र में करवाई जाएंगी। परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को कोरोना संबंधी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।