चंबा में भारतीय मजदूर संघ का धरना-प्रदर्शन, डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चंबा। भारतीय मजदूर संघ की चंबा जिला इकाई ने सोमवार को श्रमिक हित की विभिन्न मांगों को लेकर शहर में रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन की अगवाई भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान खेंखो राम व जिला मंत्री सरवन कुमार ने की।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ ने मांग उठाई है कि न्यूनतम मजदूरी 18 हजार प्रतिमाह की जाए। इसमें महंगाई भत्ता, खतरा भत्ता और पिछड़ा भत्ता भी जोड़ा जाए। उन्होंने साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सिलाई कढ़ाई अध्यापिका, राजस्व अंशकालीन कर्मचारी, मिड-डे मील कर्मचारी, परिवहन निग पीस मिल वर्कर और आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने के लिए नीति बनाई जाए।

उन्होंने साथ ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली भी मांगी है। उन्होंने साथ ही मिड-डे मील कर्मचारियों की छंटनी के लिए 25 छात्रों की शर्त को हटाने के साथ ही छुट्टियों के वेतन की अदायगी भी करने की मांग उठाई है।