डलहौजी में धूमधाम से मनाया वन महोत्सव

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
वनमंडल और रेडक्रॉस सोसायटी डलहौजी के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार को ग्राम पंचायत मनोला में हिमालया नेचर क्लब डलहौजी, यूथ होस्टल डलहौजी एवं हिलदारी संस्था के सहयोग से गंढियार गांव मे 72वां वनमहोत्सव मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पौधा रोपकर वनमहोत्सव का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि पेड़ पौधे ही प्रकृति का सौंदर्य है वहीं पर्यावरण संतुलन रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने रोपे गए नए पौधों के सरंक्षण के लिए आस पास के ग्रामीणों से अपील की कि पर्यावरण और पेड़ों से ही मनुष्य का अस्तित्व है।

लिहाजा अपने दैनिक जीवन में पेड़ पौधों से जुड़कर उनके संरक्षण को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें। इस दौरान ग्राम पंचायत मनोला की प्रधान रजनी चौबियाल, यूथ होस्टल के मैनेजर देविंद्र शर्मा, पटवारी अर्चना कुमारी, कानूनगो राम प्रसाद, हिमालया नेचर क्लब से कुणाल जोशी, अश्वनी शर्मा, मोनू कुमार, हिलदारी से आयुष सिंह और अंकुश ने अनार, शीशम, धमण एवं कंचनार आदि प्रजाति के करीब सौ पौधे रोपे।