ट्राइबल-विंटर अलाउंस बढऩे से कर्मी खुश

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
राजकीय अध्यापक संघ भरमौर ने जनजातीय एवं शीतकालीन क्षेत्रों में सेवा करने वाले कर्मियों का ट्राइबल एवं विंटर अलाउंस दो-दो सौ रुपए बढ़ाने के सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत किया है। संघ की भरमौर इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह, महासचिव पवन कुमार, वित सचिव विनय कुमार, मुख्य संरक्षक प्रकाश चंद व बाबू राम सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और एचजीटीयू के प्रदेशाध्यक्ष नरेश महाजन का आभार व्यक्त किया है। इकाई प्रधान यशपाल सिंह व महासचिव पवन कुमार का कहना है कि बीते दिनों भरमौर में एचजीटीयू प्रदेशाध्यक्ष नरेश महाजन को संगठन की ओर से मांग पत्र सौंपा गया था। उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि शीतकालीन विद्यालयों में पहले की ही तरह बोर्ड की परीक्षाएं दिसंबर माह में ही आयोजित हो जानी चाहिए, क्योंकि जनवरी-फरवरी में बर्फबारी और छुट्टियों के चलते मार्च में जब परीक्षा होती है तो विद्यार्थियों और अध्यापकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदेशाध्यक्ष को सौंपे गए मांग पत्र में राजकीय अध्यापक संघ ने वर्ष 2003 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, अनुबंध कार्यकाल दो वर्ष करने और नियुक्ति तिथि से ही सेवा लाभ देने, की मांग प्रमुखता से उठाई है।

कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम बंद करवाया
भरमौर। रावी नदी पर निर्माणाधीन 240 मैगावाट के कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम बुधवार को इंटक ने बंद करवा दिया। इंटक ने रोजगार में स्थानीय लोगों की अनदेखी समेत वर्करों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर यह कदम उठाया गया है। साथ ही इंटक ने परियोजना प्रबंधन पर अनियमिताएं बरतने का भी आरोप जड़ा है। इंटक ने ऐलान किया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाताए परियोजना का काम आरंभ नहीं होने दिया जाएगा। बुधवार को युवा इंटक जिला अध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी और इंटक अध्यक्ष सुरेश कुमार की अगवाई में प्रोजेक्ट की कुठेड़ स्थित बैराज साइट पर पहुंच काम को बंद करवा दिया। इंटक का आरोप है कि एंजलिक पीसीसी और भूमि कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे है और उनकी पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। इसके अलावा प्रोजेक्ट में लगे मजदूरों को भी उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। उधर, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अगवाई में इंटक समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गरोला स्थित कंपनी कार्यालय में पहुंचकर जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी हुई। ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि द्गोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी तानाशाह बनकर काम कर रही है और स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रख रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान मांगा है।