मुक्केबाज सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के बखोक्दिर जालोलोव से हारे

टोक्यो- भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार रविवार को प्लस 91 किग्रा के वर्ग के क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के बखोक्दिर जालोलोव से हारकर टोक्यो ओलम्पिक से बाहर हो गए। सतीश को उनके राउंड 16 मैच में चोट लगी थी। वह माथे और ढोड़ी पर सात टांके लगने के बाद रिंग में उतरे। उन्हें सुबह ही मेडिकल क्लीयरन्स दी गई थी। 32 वर्षीय सतीश ने मुकाबले में अच्छा संघर्ष दिखाया लेकिन वह उज्बेकिस्तानी मुक्केबाज से सर्वसम्मत फैसले से 0-5 से हार गए। सतीश की जालोलोव के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार थी।

सतीश की हार के साथ सभी पांचों भारतीय पुरुष मुक्केबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चार अन्य भारतीय मुक्केबाज अपने अपने वर्गों के शुरूआती राउंड में बाहर हो गए थे। टोक्यो ओलम्पिक में उतरे नौ भारतीय मुक्केबाजों में से सिर्फ लवलीना बोर्गोहेन (69) ही सेमीफाइनल में पहुंच पाई हैं और उन्होंने देश के लिए पदक पक्का किया है।