क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम, 4-3 से हराया दक्षिण अफ्रीका

टोक्यो। भारतीय महिला हाकी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। रानी रामपाल की कप्तानी वाली इस टीम का सामना अब आस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय पांच मैचों में दो जीत के साथ पूल ए में चौथे स्थान पर रही। भारत ने शनिवार को निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4-3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को कायम रखा था। भारत के लिए वंदना कटारिया ने तीन, जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया था। इस जीत के बाद भारत की नजर आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के मुकाबले पर थीं। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड का हारना जरूरी थी, जो हुआ भी। ब्रिटेन ने उसे 2-0 से हरा दिया।

आज की चुनौती

गोल्फः सुबह 4 बजे, पुरुष स्ट्रोक प्ले राउंड 4, फाइनल  अनिर्बान लाहिरी और

उदयन माने

घुड़सवारीः सुबह 4ः15 मिनट

फवाद मिजऱ्ा क्रॉस कंट्री

बॉक्सिंगः सुबह 9ः30 बजे

पुरुष सुपर हेवीवेट, क्वार्टर फाइनल सतीश कुमार बनाम बख़ोदिर जालोलोव (उज़्बेकिस्तान)

बैडमिंटनः सायं पांच बजे

पीवी सिंधु बनाम हे बिंगजाओ (चीन) – महिला सिंगल्स कांस्य पदक मैच

हाकीः सायं 5ः30 बजे

पुरुष भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल