जॉर्डन ने सीरिया के साथ लगी जाबेर सीमा को अस्थायी रूप से बंद किया

दोहा– दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच जॉर्डन ने सीरिया के साथ लगी जाबेर सीमा को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। जॉर्डन के गृह मंत्रालय के अधिकारी ने सरकारी न्यूज एजेंसी जॉर्डन समाचार एजेंसी (पेट्रा) को इस आशय की जानकारी दी। मंत्रालय के अधिकारी ने शनिवार को कहा कि जब तक ‘उचित परिस्थितियां’ नहीं बन जातीं, तब तक माल और यात्रियों की आवाजाही के लिए जाबेर क्रॉसिंग बंद रहेगा।

इससे पहले कोरोना महामारी के मद्देनजर जाबेर सीमा को बंद किया गया था, लेकिन दोनों देशों ने जुलाई के अंत में इसके संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला किया। सीरियाई सेना के एक सूत्र ने स्पूतनिक को बताया कि सीरियाई सरकारी बलों ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा शांति समझौते करने के बावजूद दारा में हथियार डालने से इनकार करने वाले आतंकवादी समूहों को खत्म करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।