राजस्थान में मिग-21 बाइसन क्रैश; ट्रेनिंग के दौरान हादसा, एक किलोमीटर दूर सुरक्षित मिला पायलट

एजेंसियां — बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 बाइसन फाइटर जेट क्रैश हो गया है। एयरफोर्स के मुताबिक हादसा बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे भूरटिया गांव में हुआ। फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन एक झोपड़ी पर जा गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। एयरफोर्स ने प्लेन क्रैश होने पर कोर्ट ऑफ  इंक्वायरी ऑर्डर कर दी है। क्रैश हुए मिग-21 बाइसन का पायलट हादसे की जगह से एक किलोमीटर दूर नवजी का पाना गांव के पास मिला। स्थानीय लोगों ने उसे संभाला और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

पांच साल में 483 से ज्यादा मिग-21 हादसे के शिकार

किसी जमाने में मिग-21 को इंडियन एयरफोर्स की बैकबोन कहा जाता था, लेकिन अब ये उड़ते ताबूत बन चुके हैं। अपग्रेड के बावजूद ये न तो लड़ाई के लिए फिट हैं और न ही उड़ान के लिए। बीते पांच साल में 483 से ज्यादा मिग-21 विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में 170 से ज्यादा पायलटों की जान जा चुकी है।