लाहुल में फंसे लोग किए एयर लिफ्ट, मुख्यमंत्री ने हवाई रेकी से लिया प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

कुल्लू से मोहर सिंह पुजारी

कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पिछले मंगलवार से बाढ़ के कारण फंसे पर्यटकों और अन्य लोगों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है। सरकार ने बाकायदा एक हेलिकाप्टर को लाहुल में तैनात कर दिया है। आज मौसम साफ होने के बाद फंसे पर्यटकों को एयर लिफ्ट करने का रेस्क्यू अभियान चला हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी पट्टटन घाटी में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा हवाई रेकी के माध्यम से लिया। शनिवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सड़क मार्ग से होकर लाहुल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। काफी संख्या में लाहुल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।