सोलन की बेटी चारू शर्मा बनी डीएसपी, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाया 204वां रैंक

सोलन। सोलन के समीप ब्रुरी के समीप पडग़ पंचायत के जराई गांव की रहने वाली चारू शर्मा ने भारत के संघ लोक सेवा आयोग में 204वां रैंक हासिल किया है। अब चारू शर्मा को राजगढ़ में बतौर डीएसपी की कमान मिली है। अप्रैल 2018 में जब यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, तब उनका सपना था कि हिमाचल कैडर मिले।

बात दें कि दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकीं चारू शर्मा ने बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर शुरू भी कर लिया था, लेकिन बाद में आईपीएस बनने का मन बना लिया। दृढ़ लक्ष्य व कठिन परिश्रम से चारू ने सफलता हासिल की।