ग्राउंड टेस्ट में 123 युवा पास, बहुतकनीकी कालेज बड़ू में चल रही है फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती

सुरेंद्र ठाकुर— हमीरपुर

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में शुक्रवार को फिजिकल टेस्ट देने 60 फीसदी के करीब युवा मैदान में पहुंचे थे। शुक्रवार के दिन 925 युवाओं को बुलाया गया था। इनमें से 514 ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे। इनमें से 123 युवा फिटनेस प्रक्रिया में पास हो पाए हैं। अधिकतर युवा 100 मीटर व हाई जंप की बाधा में ही बाहर हो गए हैं। बता दें कि फॉरेस्ट सर्कल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में चल रही है। भर्ती के दौरान शुक्रवार को हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के 925 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था।

इनमें से 514 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड में पहुंचे। 100 मीटर, लांग जंप, हाई जंप व 800 मीटर की बाधा पार करने में अधिकांश भर्ती से बाहर हो गए। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में मौसम का शुक्रवार को पूरा सहयोग मिला। युवाओं के मैदान में सबसे पहले डॉक्यूमेंट व एडमिट कार्ड चैक किए गए। उसके बाद उनकी हाइट, चेस्ट व वेट चैक करने के उपरांत 100 मीटर दौड़ के लिए मैदान में उतारा गया। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की वीडियोग्रॉफी व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जा रही है, ताकि मैदान में अगर किसी भी युवा को अपनी दौड़ में किसी तरह की दुविधा हो, तो उनकी दुविधा को मौके पर ही वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर दूर किया जा सके।