Forest Guard Recruitment: ग्राउंड में 338 पास, सिंथेटिक ट्रैक पर वन रक्षक भर्ती में युवाओं का दमखम

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित सिंथेटिक ट्रैक में चल रही वन विभाग की फारेस्ट गार्ड भर्ती में गुरुवार को 850 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से केवल 338 युवा ही ग्राउंड टेस्ट पास कर पाए, जबकि 512 उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। गौरतलब है कि वन विभाग में वन रक्षकों के 57 पदों के लिए सिथेंटिक ट्रेक धर्मशाला में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्राउंड टेस्ट लिए जा रहे हैं। जिसके लिए प्रतिदिन 1340 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। अभी तक 1083 उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके हैं। गुरुवार को 850 उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 338 ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले 338 उम्मीदवारों में 312 युवक और 26 युवतियां शामिल हैं। चीफ कंजरवेटर आफ फारेस्ट सर्किल धर्मशाला डीआर कौशल ने कहा कि कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है और प्रकिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।