133 सेंटरों में असिस्टेंट स्टोर कीपर-कम्प्यूटर ऑपरेटर परीक्षा, 30 हजार से ज्यादा को जारी किए थे एडमिट कार्ड

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र, 45 पदों के लिए 30 हजार से ज्यादा को जारी किए थे एडमिट कार्ड

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा असिस्टेंट स्टोर कीपर व कम्प्यूटर ऑपरेटर की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड के लिए 133 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बता दें कि असिस्टेंट स्टोर कोपर (पोस्ट कोड 822) में 40 पदों को भरने के लिए 19416 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।

परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के 85 सेंटरों में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। अगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात की जाए, तो परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 192 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 208 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए, जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 848 में पांच पदों को भरने के लिए 10347 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। ये परीक्षा भी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के 49 सेंटरों में दो से चार बजे तक आयोजित की गई। बाल स्कूल हमीरपुर की मानें तो परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 179 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 221 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश थे। सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 महामारी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही परीक्षा केंद्रों में बिठाया गया था। वहीं, आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सुबह के सत्र में 84 व शाम के सत्र में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।