Derailed train car: कालका-शिमला रेल ट्रैक पर पटरी से उतरी रेलकार, सवार थे नो यात्री

सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बड़ोग टनल से ठीक पहले रेलकार पटरी से उतर गई। बारिश के बीच रेलकार के अगले दो पहिए पटरी से उतरे हैं। हादसे के बाद रेलकार में सवार यात्रियों को बीच जंगल में परेशान होना पड़ा। रेलकार कालका से शिमला की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार रेलकार यात्रियों को लेकर सुबह करीब पांच बजे कालका से शिमला की ओर चली थी। यह कुमारहट्टी से 6:55 पर बड़ोग के लिए निकली थी। जैसे ही रेलकार 07:05 पर 33 नंबर बड़ोग टनल के समीप पहुंची तो डिरेल हो गई। हादसे के वक्त रेल मोटर कार में करीब नौ यात्री सवार थे, इसकी क्षमता भी 15 के करीब है।

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इसकी जानकारी शिमला व अंबाला में अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद ही जांच शुरू होगी व घटना के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल यात्रियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचाकर शिमला भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।