निचली अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होगी गैंगस्टरों की पेशी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित रोहिणी अदालत में वकीलों के वेश में आए अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की पृष्ठभूमि में खूंखार गैंगस्टरों की ट्रायल कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध उच्चतम न्यायालय से किया गया है। रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को ढेर कर दिए जाने की घटना के बाद एक वकील ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।

वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में केंद्र भारत सरकार और राज्य सरकारों को अधीनस्थ अदालतों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश की मांग की है। याचिकाकर्ता ने अपने आवेदन में हार्डकोर अपराधियों और खूंखार गैंगस्टरों को निचली अदालतों में शारीरिक रूप से पेश करने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने का निर्देश देने की मांग की है।