झंडूता के विजय राष्ट्रीय रैफरी, कयाकिंग-कनोइंग की प्रतियोगिताओं में देंगे सेवाएं

कार्यालय संवाददाता — बिलासपुर

विकास खंड झंडूता के अंतर्गत बाग सलवाड़ के विजय कुमार राष्ट्रीय स्तर के रैफरी बने हैं। विजय कुमार वर्तमान में राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में बतौर टीजीटी नॉन मेडिकल अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, अब विजय कुमार राष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग कनोइंग प्रतियोगिताओं में बतौर रैफरी अपनी सेवाएं देंगे। राष्ट्रीय स्तर के रैफरी बनने पर उन्होंने अपने परिजनों के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम भी चमकाया है। वहीं, परिजनों में भी खुशी की लहर है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार की प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल बाग सलवाड़ से हुई।

इसके बाद आगामी पढ़ाई के लिए कांगड़ा चले गए। शुरू से ही शिक्षा के साथ खेलों में भी इनकी रूचि थी, जिसके चलते इन्होंने क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध में बेसिक, एडवांस, इंटरमीडिऐट, रीवर राफ्टिंग कोर्स किए। जिसके चलते राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किए। वर्ष 2008 में कयाकिंग एंड कनोईंग ईवेंट में बंगलूर, 2009 में झारखंड, 2011 में बंगलूर, 2013 में मणिपुर, 2014 में मध्य प्रदेश में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। 2015 में बंगलूर में इंडियन कयाकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित लिखित, मौखिम परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विजय कुमार राष्ट्रीय स्तर के रैफरी चयनित हुए। लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बतौर रैफरी कार्य करने का मौका नहीं मिल पाया।