बंगलूर के खिलाफ केकेआर को हर हाल में चाहिए जीत; प्रसारण, आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा मुकाबला

एजेंसियां — आबुधाबी

कोलकाता नाईट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के खिलाफ सोमवार को होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले में हर हाल में जीत चाहिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि टूर्नामेंट के बाद यूएई में होने वाला टी-20 विश्व कप कप्तान के रूप में उनका आखिरी विश्व कप होगा और इस विश्व कप के बाद वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट यह घोषणा कर खुद पर से कप्तानी का दबाव हटा चुके हैं।

हालांकि उन्होंने आईपीएल फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर कुछ नहीं कहा है। बंगलूर टीम का भारत में हुए पहले चरण में प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और उसने अपने सात मैचों में से पांच मैच जीते थे और वह 10 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष सात मैचों में तीन मैच जीतने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी और कोलकाता की टीम सात मैचों में मात्र चार अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। कोलकाता को इस मैच में मिली जीत से उम्मीदें कायम रहेंगी वरना इस मैच को हारने के बाद उसे अपने बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। कोलकाता के लिए यह मैच हर हाल में करो या मरो का होगा।