एमकॉम काउंसिलिंग 23 को, छात्र एचपीयू की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं जानकारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि द्वारा एमकॉम पहले सत्र में एडमिट हुए छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। एचपीयू प्रशासन की ओर मैरिट लिस्ट में सिलेक्ट हुए छात्रों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने सभी प्रकार की देय राशि 23 सितंबर से पहले जमा करवा दें। ऐसा न करने की सूरत में उनकी एडमिशन रद्द कर दी जाएगी। छात्र एचपीयू की वेबसाइट से सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही एमएससी भौतिक विज्ञान के लिए भी एचपीयू की ओर से 24 सितंबर को काउंसिलिंग करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा।