पनव का रिवर्स काउंटिंग में रिकार्ड, इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कर पाया मुकाम

इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कर पाया मुकाम

राकेश कथूरिया — कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाले पनव राजपूत ने पांच वर्ष की उम्र में अधिकतम संख्या के लिए रिवर्स काउंटिंग का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने 31 जुलाई, 2021 की पुष्टि के अनुसार पांच साल, तीन महीने और 10 दिन की उम्र में 2000 से एक तक की गिनती सुनाई और अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करवा लिया। 1000.1 से पिछड़ी गिनती, दो और तीन की गुणन सारणी, सात इंद्रधनुषी रंग, तीन ट्रैफिक लाइट, मानव शरीर के पांच अंग, आठ ग्रह, महीने, कार्य दिवस, अंग्रेजी शब्दों की 59 वर्तनीय 22 रंगों की पहचान, जोड़ और घटाव राशियों को हल करना, 1.100000 से लेखन पनव की उपलब्धियों में शुमार है। हिंदी शब्द, 22 जुलाई, 2021 को पुष्टि की गई पांच साल और तीन महीने की उम्र में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बता रहा है। शालू ठाकुर और नेत्र ठाकुर के घर 21 अप्रैल, 2016 को जन्मे पनव राजपूत मूल रूप से डाडासीबा के छोटे से गांव टिप्परी से ताल्लुक रखता है। मौजूदा समय में वह शिशु निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ में केजी में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। वहीं पनव की शिक्षिका पूनम गोस्वामी इस सम्मान से बहुत खुश हैं। पनव के पिता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ प्रबंधक हैं और माता शिक्षिका हैं। (एचडीएम)