जल्द हटाएं 13 साल की शर्त, जेबीटी-सीएंडवी शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण में कमी करने की उठाई मांग

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर

जेबीटी और सी एंड वी शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 13 साल की शर्त हटाने की मांग उठाई है। प्रदेश शिक्षक महासंघ की मुख्यमंत्री के साथ भेंट के बाद विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के साथ विधिवत बैठक की गई। बैठक में शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंंत्री द्वारा किए गए वादे के अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। गौरतलब है कि जेबीटी और सी एंड वी शिक्षकों को एक जिला से दूसरे जिला में स्थानांतरित होने के लिए 13 साल का लंबा वनवास गुजारना पड़ता हैं। ऐसी स्थिति में अध्यापक अपने गृह जिला में नहीं आ पाते हैं।

इस संबंध में शिक्षक महासंघ ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 13 साल की जगह तीन साल करने की मांग उठाई है। इसके साथ शिक्षक महासंघ के मांग पत्र में शामिल सरकार के समक्ष रखी गई शिक्षकों के विभिन्न वर्गों से जुड़ी मांगों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य सचिव द्वारा बहुत सी मांगों को दीवाली से पहले पूरा करके शिक्षक महासंघ को तोहफा देने का वादा किया। शिक्षक महासंघ के निरंतर प्रयास से प्रदेश के हजारों शिक्षकों को लाभ मिलेगा। बैठक के दौरान अखिल भारतीय संगठन महामंत्री महेंद्र कपूर, अखिल भारतीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा, महाविद्यालय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, शिक्षक महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष डा. मामराज पुंडीर, महामंत्री विनोद सूद भी मौजूद रहे।