चौंकाने वाले घटनाक्रम : व्हाइट हाउस ने बीच में ही रोका राष्ट्रपति जो बाइडेन का लाइव टेलिकास्ट

एजेंसियां — वाशिंगटन

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्पीच के लाइव टेलीकास्ट को अचानक रोक दिया। यह वाकया तब हुआ, जब राष्ट्रपति बाइडेन पश्चिमी अमरीका के जंगलों में लगी आग पर चर्चा कर रहे थे। इडाहो प्रांत में हो रही इस चर्चा के दौरान बाइडेन ऑडियंस के एक सवाल का जवाब देने जा रहे थे। इसी दौरान व्हाइट हाउस ने उनके भाषण को अचानक रोक दिया। अफगान से सेना वापस बुलाने के अलावा इन दिनों में अमरीका में बाढ़ और जंगल की आग दो बड़े मुद्दे हैं। जंगल की आग को लेकर अमरीकी प्रेजिडेंट इडाहो में एक चर्चा में शामिल हुए थे। इस चर्चा का लाइव टेलीकास्ट व्हाइट हाउस कर रहा था। राष्ट्रपति ने जॉर्ज गिसलर नाम के एक शख्स से सवाल पूछा था।

जॉर्ज गिसलर स्टेट फॉरेस्टर्स की नेशनल एसोसिएशन से जुड़े हैं। बाइडेन ने उनसे पूछा कि क्या मैं एक सवाल पूछ सकता हू? जवाब में गिसलर ने कहा कि बिलकुल। इसके बाद बाइडेन बोलना शुरू करते हैं, ‘एक चीज, जिस पर मैं कुछ और लोगों के साथ काम कर रहा हूं…’। यह वाक्य पूरा होने के पहले ही लाइव प्रसारण रोक दिया जाता है। इसकी जगह मैसेज लिखकर आता है, ‘कार्यक्रम से जुडऩे के लिए धन्यवाद’। इस क्लिप को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।