एसएमसी ने तोड़ा एलटी शिक्षकों का सपना, बिलासपुर के 34 भाषा अध्यापक छह महीने से कर रहे नियुक्ति का इंतजार

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

जिला बिलासपुर के अंतर्गत 34 भाषा अध्यापक अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। पिछले करीब छह माह से ये अभ्यर्थी भाषा अध्यापक बनने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते इनका इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। हालांकि बिलासपुर के साथ ही लाहुल-स्पीति में भी भाषा अध्यापकों को भी तैनाती नहीं मिल पाई है। बाकी जिलों में भाषा अध्यापकों को तैनाती मिल गई है, जिसके चलते इन अभ्यर्थियों को अब परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार, शिक्षा विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि समय पर इन्हें सरकारी नौकरी मिल पाए। जानकारी के अनुसार जिला प्रारंभिक उपनिदेशक बिलासपुर के द्वारा भाषा अध्यापक के पद के लिए मार्च, अप्रैल 2021 में बैचवाइच भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनकी काउंसिलिंग भी हो चुकी है, लेकिन अब ये लोग नियुक्ति पत्र की राह देख रहे हैं।

हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इन्हें तैनाती देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिन स्कूलों में इन नवनियुक्त भाषा अध्यापकों को तैनाती मिलनी है वहां पर पहले से ही एसएमसी शिक्षक मौजूद हैं। वहीं, अभ्यर्थियों ने भी यह मांग की है कि भाषा अध्यापक के पदों पर नियुक्ति शीघ्र की जाए। उल्लेखनीय है कि बेरोजगार प्रशिक्षित अभ्यर्थी भी एसएमसी शिक्षकों की भर्ती को लेकर विरोध कर चुके हैं। इन अभ्यर्थियों ने तो सरकार पर बेरोजगारों के हितों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि इस ओर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उधर, इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने कहा है कि सरकार, उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में इन शिक्षकों को तैनाती मिलनी है वहां पर पहले से ही एसएमसी शिक्षक तैनात हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।