मां ने ही पुल के नीचे फेंकी थी बच्चियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट निकली मौत का कारण, हत्या का मामला दर्ज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट निकली मौत का कारण, मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

अमन अग्निहोत्री—मंडी

19 सितंबर को स्कोडी पुल के नीचे मृत मिली जुड़वा बच्चियों के मामले में अब और बड़ा दर्दनाक खुलासा हुआ है। इन बच्चियों की बेरहम मां ने ही हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी तीन महींने की दोनों जुड़वा बच्चियों को स्कोड़ी पुल के ऊपर से नीचे खड्ड में फेंक दिया था। इसके कारण सिर में चोट लगने के कारण कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई थी। रविवार को भी जब बच्चियों के शव बरामद हुए थे, तो एक बच्ची मुंह के बल पड़ी हुई थी और उसका मुंह भी पानी में डूबा हुआ था। जबकि दूसरी बच्ची उसके साथ पीठ के बल पड़ी हुई मिली थी। दोनों बच्चियों की मौत पानी में डूबने या दम घोटने से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ऑटो रिक्शा चालक के बयान और सीसीटीवी फुटेज के बाद अब पुलिस ने आरोपित मां 35 वर्षीय महिला के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर दिया है।

इस मामले में मृत बच्चों से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अब पुलिस को मिल गई है। जिसमें बच्चियों की मौत का कारण सिर पर चोट लगने के कारण बताया गया है। इसके साथ ही पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आ गई है। इसके बाद पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या का मामला बनाते हुए आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी है। हालांकि इस मामले में पहले महिला के बयान से ऐसा माना जा रहा था कि उसने अपनी जुड़वा बेटियां पुल के नीचे जाकर छोड़ दी थी, लेकिन अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और अन्य सबूतों से मां की हैवानियत से पर्दा उठ गया है। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें बच्चियोंकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण बताई गई है। आरोपित मां के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है। (एचडीएम)