विराट-रोहित को लेकर स्प्लिट कप्तानी की खबरें बकवास, वाइस प्रेजिडेंट बोले, टी-20 वर्ल्ड कप पर ध्यान देने की जरूरत

बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट बोले, फिलहाल टी-20 वल्र्ड कप पर ध्यान देने की जरूरत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लंबे समय से तुलना हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम में स्प्लिट कप्तानी को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है। पहले यह चर्चा महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को लेकर होती थी। अब ये चर्चा विराट और रोहित को लेकर हो रही है। बोर्ड के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने इन दावों को एकदम बेबुनियाद बताया है और साथ ही कहा कि यह समय है कि हम टी-20 वल्र्ड कप पर ध्यान दें, न कि इस पर कि फ्यूचर में कौन कप्तान होगा।

राजीव शुक्ला ने कहा, इन दावों में कोई दम नहीं है और एक बात हम सबको इस समय टी-20 वल्र्ड कप पर ध्यान देना चाहिए, न कि इस बात पर कि भविष्य में कौन कप्तान बनेगा। स्प्लिट कप्तानी को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि इस मामले में विराट और रोहित की आपस में भी बात हो चुकी है और दोनों इस बात पर एकमत हैं। भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे। इसके तुरंत बाद 17 अक्तूबर से टी-20 वल्र्ड कप खेला जाना है।