किसानों को जागरूक करेगी वैन, एडीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

एडीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

मोहाली, 15 सितंबर (निसं)

पराली जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए प्रत्येक गांव में ग्राम नोडल अधिकारी और क्लस्टर अधिकारी तैनात करने का अनूठा तरीका अपनाया है। इस बात की जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीश दयालन ने कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गांव, क्लस्टर, तहसील और जिला स्तर पर कड़ी निगरानी के लिए गांवों में 400 से अधिक नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सुपर साइडर, हैप्पी सीडर, सुपर एसएमएसए हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लो मशीन, स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, मल्चर और रीपर आदि प्रदान किए गए हैं। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासनिक परिसर से एक अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कृषि विभाग का संयुक्त प्रयास है कि हर गांव के किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि शुरू में वैन उन गांवों को कवर करेगी जहां पहले से धान की कटाई होती है, लेकिन बाद में जिले के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी राजेश कुमार रहेजा, पर्यावरण अभियंता लवनीत दुबे, सहायक पर्यावरण अभियंता रणतेज शर्मा और कृषि विकास अधिकारी गुरदयाल कुमार उपस्थित रहे।