हम सीरीज का 5वां टेस्ट चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित एक टेस्ट मैच को सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच माना जाना चाहिए, जिसे कि भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पत्र लिखकर रद्द कर दिए मैच के भाग्य पर विवाद समाधान समिति के फैसले की मांग की है। गांगुली ने कहा, हम चाहते हैं कि सीरीज पूरी हो जाए, क्योंकि यह हमारी (इंग्लैंड में) 2007 के बाद सीरीज में पहली जीत होगी। उन्होंने कहा, बीसीसीआई का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट वास्तविक प्रारूप है और इससे किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा।

यदि इस मैच को ‘गंवा दिया की श्रेणी में रखा जाता है तो इससे ईसीबी को चार करोड़ पाउंड की बीमा राशि मिल सकती है। उसने दावा किया है कि इससे उसे मैच रद्द किए जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी। गांगुली ने कहा, हम अतिरिक्त वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मुद्दा बस इतना है कि बाद में जो टेस्ट मैच खेला जाएगा, वह सीरीज का पांचवां मैच होगा। आईसीसी को यदि लगता है कि मैच का आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं हो पाया, तो फिर भारत आधिकारिक तौर पर 2-1 से सीरीज जीत जाएगा। इस तरह से मैच रद्द किए जाने को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कोविड नियमों के अंतर्गत ‘स्वीकार्य माना जाता है।