एक साल बाद पंचायत सचिव भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 अक्तूबर को लिखित परीक्षा

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 58 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। प्रदेश में बनाए गए इन परीक्षा केंद्रों में पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा 22 अक्तूबर को सुबह 11 से 12:30 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा कुल 239 पदों के लिए होगी और 12 हजार से ज्यादा आवेदन इसके लिए हैं। परीक्षा को लेकर एचपीयू ने 1200 रुपए की फीस तय की थी, जिसकी आलोचना भी हुई थी। इसके लिए परीक्षा के लिए 58 सेंटर बनाए गए हैं।