Covid-19: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 15 हजार से कम केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 14 हजार नए मामले दर्ज किये गए। इस बीच देश में शनिवार को 41 लाख 20 हजार 772 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक कुल 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार 540 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,146 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 54 लाख 53 हजार 719 हो गया है। इसी दौरान 19,788 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 18 हजार 749 हो गई है।

सक्रिय मामले 5786 घटकर एक लाख 95 हजार 846 रह गए हैं, वहीं 144 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,124 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.10 फीसदी हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.57 फीसदी पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 3871 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 91478 रह गयी है।