Covid-19 : भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार, 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामले

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को एक और कामयाबी हाथ लगी है। एक ओर जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं टीकाकरण के मामले में भारत लगातार नया रिकार्ड कायम कर रहा है। भारत ने टीकाकरण के मामले में 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जानकारी दी कि भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार कर गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में 90 करोड़ का लैंडमार्क पार कर लिया है। उन्होंने लिखा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान- जय किसान का नारा दिया था और श्रद्धेय अटल जी ने ‘जय विज्ञान जोड़ा और मोदी दी ने ‘जय अनुसंधान का नारा दिया। आज अनुसंधान का परिणाम यह कोरोना वैक्सीन है। उधर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामलों की पुष्टि की गई। इसी दौरान 25,455 और मरीजों के स्वस्थ हुए। वहीं 234 और मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.81 पर आ गई है।