पराली जलाने पर ठोंकें जुर्माना, सचिव-पटवारियों की बैठक में एसडीएम ने जारी किए निर्देश

शाहबाद, 14 अक्तूबर (बृज मोहन)

एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि फसल अवशेषों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए सभी ग्राम सचिवों और पटवारियों को अलर्ट मोड में रहना होगा। इतना ही नहीं जो भी व्यक्ति फानो में आग लगाए, उस पर नियमानुसार जुर्माना भी किया जाए। एसडीएम कपिल शर्मा लोक निर्माण विभाग में ग्राम सचिवों व पटवारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम कपिल शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पटवारी और ग्राम सचिवों से फानो का प्रबंधन करने तथा फानो में आग लगाने से संबंधित मामलों के बारे में फीडबैक ली।

एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाएं रखेंगे और किसी भी घटना के घटने पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव-गांव में जाकर पराली का प्रबंधन करने से संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे। इस मौके पर बीडीपीओ सुमित बख्शी, नायब तहसीलदार भारती, खंड कृषि अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।