पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के घर का घेराव; धान खरीद की तारीख बढ़ाने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मोहाली, 2 अक्तूबर (नीलम ठाकुर)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने पूर्व मंत्री और मोहाली के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के घर का घेराव कर धान की फसल की जल्द खरीद की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस ने बलबीर सिंह सिद्धू के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है और बैरिकेडिंग कर दी है। इस बीच बड़ी संख्या में किसान और महिला किसान धरने पर बैठ गए हैं। इस मौके पर किसानों ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है और जमींदारों के जाने से सब कुछ खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि फसल की खरीद सरकार को करनी है, इसलिए आज उन्होंने वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री के घर की घेराबंदी करने के लिए धरना दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा निकाल कर कार्यालयों की घेराबंदी करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डीसी के कार्यालयों में 2 दिन की छुट्टी है, जिसे देखते हुए किसान मोर्चा ने मंत्रियों और विधायकों की घेराबंदी का आह्वान किया है और यह घेराबंदी धान की खरीद शुरू होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के आवास से किसी को भी बाहर नहीं आने दिया जाएगा और किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि अगर केंद्र सरकार फसल नहीं खरीद सकती है तो पंजाब सरकार को इसकी खरीद करनी चाहिए। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि जब तक किसानों की धान की फसल नहीं उठाई जाती, तब तक सरकार के मंत्री और विधायकों को घेर लिया जाए।