हिमाचल की बेटी निधि डोगरा का विश्व रिकार्ड

योग की स्कॉपिर्यन पोजिशन में बिताए छह मिनट एक सेकंड
डाटा गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए जाएगा अमरीका

संजीव चौहान — टौणीदेवी
हमीरपुर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की आठवीं कक्षा की गाइड नधि डोगरा ने स्कॉर्पियन पोजीशन में विश्व रिकार्ड बनाया है। निधि ने स्कॉर्पियन पोजिशन में पुराने वल्र्ड रिकार्ड 04:47 के मुकाबले 06:01 मिनट इसी पोजिशन में बिताकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

विशेषज्ञों की निगरानी में निधि डोगरा ने स्कार्पियन पोजिशन में यह समय व्यतीत किया। अब टाइमिंग का डाटा गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए अमरीका भेजा जाएगा। जब तक इसे गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक इसे रिकार्ड तोडऩे का सफल प्रयास ही माना जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा, जो कि इस कार्यक्रम के संयोजक भी थे, ने बताया कि निधि डोगरा ने गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज स्कॉर्पियन पोजीशन के 04:47 मिनट के रिकार्ड को तोडऩे का प्रयास किया। इस पोजीशन में निधि डोगरा ने 6:01 मिनट का समय दर्ज किया। बता दें कि 13 सितंबर को ऑल इंडिया योगफेडरेशन द्वारा आयोजित वर्चुअल योग कम्पीटीशन में निधिर ने एक मिनट में 35 अलग-अलग आसान करके और 45 मिनट तक प्रणव आसन कर विश्व रिकार्ड बनाया है। अब उन्होंने स्कोर्पियन पोजीशन में तमिलनाडु की नेहा के रिकार्ड को तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। (एचडीएम)