कंदरौर की निर्मला धीमान नॉर्थ बेस्ट फॉर्मर

कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर
जिला बिलासपुर के अंतर्गत कंदरौर क्षेत्र की निर्मला धीमान मशरूम उत्पादन में नॉर्थ की बेस्ट फॉर्मर बनी हैं। मशरूम उत्पादन के माध्यम से क्षेत्र के अब तक करीब 15 हजार लोगों को मशरूम उत्पादन को लेकर प्रोत्साहित कर चुकी हैं। यही नहीं एक ओर जहां कोरोना महामारी का समय था, वहीं दूसरी ओर निर्मला धीमान इसके बावजूद भी मशरूम उत्पादन लोगों को सिखाने में लगी रही। उन्होंने मोबाइल फोन पर ही लोगों को ट्रेनिंग देकर मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षित कर दिया। इसके चलते निर्मला धीमान को जम्मू-कश्मीर की शेर- ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय मेें आयोजित उतर भारत के कृषि मेले में नॉर्थ का बेस्ट फॉर्मर चुना गया।

इस दौरान निर्मला धीमान को केंद्रीय मंत्री पुरूषोतम रूपाला द्वारा नावोमेन्वी कृषि उत्कृष्ट किसान सम्मान द्वारा मशरूम उत्पादन क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि ग्राम पंचायत कंदरौर की पूर्व बीडीसी सदस्य व उपाध्यक्ष निर्मला धीमान ने इस क्षेत्र में सबसे पहले मशरूम की पैदावार का कार्य शुरू किया था। उन्होंने अपने क्षेत्र की महिलाओं को काफी संख्या मेें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जोड़ा। वह पिछले 20 साल से मशरूम उत्पादन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी हाल ही में संबधित पंचायतों को कई क्विंटलों के हिसाब से बीज वितरित किया गया है। निर्मला धीमान की मानें तो मशरूम उत्पादन कर लोग अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकते हैं। उधर, जिला रोजगार मंच के संयोजक व बामटा वार्ड के जिला पार्षद गौरव शर्मा ने इस सफलता पर निर्मला धीमान को बधाई दी है। गौरव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की महिला को इतने बड़े स्तर का अवार्ड मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि निर्मला धीमान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो प्रयास किए गए हैं वह सराहनीय हैं।