79 को कर्जमाफी के सर्टिफिकेट, सेनेटा में ऋण राहत समारोह के दौरान विधायक ने सौंपी सौगात

मोहाली, 13 अक्तूबर(निसं)

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि गांवों में लाल लकीर के भीतर लोगों को संपत्ति का अधिकार देने के निर्णय ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां सेनेटा गांव में आयोजित ऋण राहत समारोह को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि इन हाउस रजिस्ट्रियां न होने के कारण लोगों को ऋण या अन्य काम मिलने में परेशानी होती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ड्रोन से गांवों का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है, ताकि लोग लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों की मुश्किलें कम होंगी और रेड लाइन के भीतर मकानों के मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को 459 लाभार्थियों के लगभग 79 लाख ऋण लीक हुए और उन्हें ऋण राहत प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान हरकेश चंद शर्मा मच्छरी कलां अध्यक्ष बाजार समिति, तजिंदर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सहकारी बैंक, सरबजीत सिंह शाखा प्रबंधक सोहाना, मुख्तियार सिंह प्रबंधक सहकारी बैंक, चौधरी भगत राम सरपंच सेनेटा, चौधरी हरनेक सिंह नेकी सुदेश कुमार गोगा सरपंच बरोनपुर, चौधरी ईश्वर सरपंच गोबिंदगढ़, गुरविंदर सिंह बारी, जागीर सिंह गोबिंदगढ़, बलबीर सिंह, बंट सिंह, समूह सचिव सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।