नेशनल कान्फ्रेंस के मुखिया फारूख ने उठाया सवाल, बालाकोट स्ट्राइक से हमने क्या पाया, एलओसी बदल थोड़ी गई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत की ओर से 26 फरवरी, 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट स्ट्राइक पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। फारूख अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा है कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक से हमने क्या पाया? लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलओसी) बदल थोड़ी गई। इसके साथ-साथ उन्होंने बीजेपी पर यूपी जीतने के लिए नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया। फारूख अब्दुल्ला ने कहा बालाकोट! बालाकोट! क्या लाइन (एलओसी) बदल गई? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी बाकी है। हमने वहां अपना विमान गिराया। हमें क्या मिला? बीजेपी सत्ता में आई। वे आज भी कर रहे हैं। वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं।