इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अब 11 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन, बढ़ा दी नामांकन की अंतिम तिथि

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2021 सत्र में एक बार फिर स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11 अक्तूबर तक अपना नामांकन करा सकते हैं। इस आशय की सूचना ईमेल के माध्यम से इग्नू मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्र को पहली अक्तूबर को ही भेज दी गई थी। नामांकन में यह विस्तार आठवीं बार हुआ है। इससे पूर्व यह तिथि 15 जुलाई, 31 जुलाई, 16 अगस्त, 31 अगस्त, 15 सितंबर, 23 सितंबर, 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र, पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के अन्तर्गत छात्र अपनी सुविधा एवं चयनित कायक्रम की उपलब्धता के अनुरूप नामांकन के लिए अपने अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते हैं। वर्तमान में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षार्थी सहायता केंद्रों के माध्यम से 60 विषयों में अध्ययन-अध्यापन चल रहा है। 1992 से पूर्णिया कॉलेज में संचालित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर वर्तमान में चल रहे 48 पाठ्यक्रमों में शिक्षार्थी नामांकन ले अध्ययन कर सकते हैं।