Forest guard recruitment : फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 20 फीसदी ही तोड़ पाए मैदान की चुनौती

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 50 फीसदी युवाओं ने अपना भाग्य आजमाया है। भर्ती में महज 20 फीसदी युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं। 23 दिन तक चली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं ने ग्राउंड में अपना दमखम दिखाया है। फिटनेस टेस्ट में पास युवाओं को अब सात नवंबर को होने वाली लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद ही वे फोरेस्ट गार्ड बन सकेंगे।

बता दें कि फॉरेस्ट सर्किल हमीरपुर की गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में 21 सितंबर से 13 अक्तूबर तक आयोजित की गई। 37 पदों को भरने के लिए हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के करीब 18163 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 14796 लड़के और 3367 लड़कियां थी। 23 दिनों तक चली भर्ती प्रक्रिया में 18163 युवाओं में से 9171 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे। इनमें 7603 लड़के और 1568 लड़कियां शामिल थी। ग्राउंड में 100 मीटर, लांग जंप, हाइजंप और 800 मीटर की बाधा पार करने में 1858 युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं। इनमें 1680 लड़के और 178 लड़कियां ही लिखित परीक्षा तक पहुंच पाई हैं। यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल, सर्किल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर ने दी।

अंतिम दिन 31 फीसदी युवा फिटनेस टेस्ट में पास
हमीरपुर। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आखिर दिन फिजिकल टेस्ट देने 52 फीसदी युवा भर्ती मैदान में पहुंचे थे। इनमें से 31 फीसदी युवा फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं, जोकि दूसरे दिनों के मुकाबले अधिक हैं, जबकि अधिकतर युवा दूसरी बाधाओं में ही बाहर हो गए। बुधवार को भर्ती का आखिरी दिन था। भर्ती में हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के 925 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 482 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे थे।