100 छात्रों की बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के होनहारों ने चमकाया नाम

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के होनहारों ने चमकाया नाम, नामी कंपनियों में चयन

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ब्यूरो)

रयात बाहरा गु्रप आफ इंस्टीच्यूशंज़ ने 100 से अधिक विद्यार्थियों की उच्च तनख्वाह पैकेजों पर चोटी की उत्तम कंपनियों में हुई प्लेसमेंट के साथ नए उच्च स्तरीय मुकाम को हासिल किया है। इस संबंधित जानकारी देते हुए रयात बाहरा गु्रप आफ इंस्टीच्यूशंज़ के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि यह इसलिए संभव हो सका है, क्योंकि यूनिवर्सिटी की पेशेवर टीमें हैं, जिनमें अंदरूनी प्रशिक्षण टीम, प्लेसमेंट टीम, प्रशिक्षण साथी, मूल्यांकन एजेंसियां, कैरियर सलाहकार, औद्योगिक प्रशिक्षण सहभागी और मेहनती विकास टीम, जो विद्यार्थियों को हर चुनौती का सामना करने में सहायता करते हैं।

स. बाहरा ने बताया कि चुने गए ये विद्यार्थी रयात बाहरा यूनिवर्सिटी, होशियारपुर कैंपस और बाहरा यूनिवर्सिटी, शिमला हिल्ज़ से कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (सीएसई) के सातवें सेमेस्टर के हैं। उन्होंने बताया कि अकेले विप्रो में चुने गए कुल विद्यार्थी 27 हैं और बाकी कंपनियों में लगभग 70 विद्यार्थी। विप्रो कंपनी द्वारा चुने गए विद्यार्थियों को सिस्टम इंजीनियर प्रोफाइल पर 5 लाख रुपए का सालाना पैकेज पेश किया गया है। आनलाइन चयन दौर में योग्यता और मौखिक योग्यता, कोडिंग और एचआर. शामिल थे। इसके अलावा ओर कंपनियाँ जिन की तरफ से विद्यार्थियों की चयन की गई है, उनमें आईबीएम, बिरला साफ्ट, बेबो टेेक्नोलॉजी, ब्लू बेश, पैप कोडिंग और विनी टेक शामिल थे।