खन्ना में प्लेटफार्म की सफाई शुरू, ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही हरकत में आया महकमा

अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही हरकत में आया महकमा

खन्ना, 21 अक्तूबर (तेजिंदर ऑर्टिस्ट)

रेलवे स्टेशन के 13 नंबर प्लेटफार्म पर फैली गंदगी से परेशान लेबर, पल्लेदार, अधिकारी जहां दूसरे राज्यों में जाने वाले अनाज गेहूं, चावल, मक्का व अन्य खाद्य पदार्थ जिनकी गंदगी में ही लोडिंग अनलोडिंग हो रही थी, के संदर्भ में अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित ख़बर का असर देखने को मिला है। खन्ना रेलवे स्टेशन के 13 नंबर प्लेट फार्म पर सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इस संबंधी हमारे पत्रकार तेजिंदर ऑर्टिस्ट की चंडीगढ़ एफ़ सीआई के जीएम से बातचीत हुई थी और उन्होंने इस कहा था कि बहुत जल्द सारी सफाई करवा दी जाएगी। गुरुवार को लोडिंग शुरू होने से पहले ही सफाई का काम शुरू हो गया था, जिसके लिए यहां की लेबर, पल्लेदारों, ड्राइवरों ने काफी राहत की सांस ली है और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने वाले उच्च अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है।

बताते चलें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के 13 नंबर प्लेटफार्म के पास गंदगी व कीचड़ के ढेर लगे रहने के चलते यहां काम करने वाले पल्लेदार, प्लेटफार्म पर माल की लोडिंग अनलोडिंग करने वाली लेबर परेशान है। वहीं इसके अलावा उन्हें धूप, बरसात, सर्दी, कीचड़ में काम करने के लिए कोई शैड का प्रबंध भी नहीं किया गया है। गंदगी के ढेरों से उठने वाली बदबू व अन्य सुविधाओं के अभाव के विरोध में पल्लेदारों का काम करना भी मुश्किल है। वहीं इस गंदगी के पास बदबूदार स्थान पर काम करना पड़ता है। वहीं काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि पल्लेदारों को गंदगी के पास न चाहते हुए बैठकर खाना खाना पड़ता है। मजदूरों ने जल्द रेलवे के उच्च अधिकारियों को मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। हैरानी की बात है कि इस मामले में एफसीआई के अधिकारी पल्लेदार मजदूर खुलकर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।